हालात

दिल्ली में आप विधायक अमानतुल्लाह गिरफ्तार, अतिक्रमण विरोधी अभियान में बाधा डालने का आरोप

इससे पहले दिन में मदनपुर खादर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह खान सहित कई लोगों को हिरासत में ले लिया, जो अधिकारियों को तोड़फोड़ अभियान चलाने की अनुमति नहीं दे रहे थे।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान को अंजाम देने से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अधिकारियों को कथित तौर पर रोकने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

Published: undefined

दिल्ली पुलिस ने आप नेता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया है। डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) ईशा पांडे ने कहा कि अमानतुल्ला खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published: undefined

इससे पहले दिन में मदनपुर खादर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह खान सहित कई लोगों को हिरासत में ले लिया, जो अधिकारियों को तोड़फोड़ अभियान चलाने की अनुमति नहीं दे रहे थे।

Published: undefined

जब कुछ लोगों ने इस प्रक्रिया पर गुस्सा जाहिर किया, तब अभियान के दौरान हिंसा भड़क उठी। वहां मौजूद लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव कर दिया। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा, जिससे कुछ देर के लिए वहां भारी अफरातफरी मच गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined