दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को बताया कि पार्टी की 'दिल्ली न्याय यात्रा' 8 नवंबर से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी और इस यात्रा में समय-समय पर पार्टी के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे। दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर उन्होंने कहा कि हालत बहुत खराब है। इस सरकार से हमें कोई उम्मीद बची नहीं है।
Published: undefined
देवेंद्र यादव ने कहा कि 'दिल्ली न्याय यात्रा के ही संबंध में आज हमने कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया था। उन्हें उनकी अलग-अलग जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया है। मुझे लगता है कि ये दिल्ली को न्याय दिलाने के लिए यह बहुत बड़ी यात्रा होने वाली है। यह यात्रा दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में जाएगी। इस यात्रा में समय समय पर हमारे शीर्ष नेता भी इसमें शामिल होंगे।
Published: undefined
दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम लगातार इसके बारे में इस सरकार को आगाह करते रहे। सरकार हमारी सुन नहीं रही है। दिल्ली में बारिश होती है तो पानी भर जाता है, गर्मी पड़ती है तो दिल्ली प्यासी हो जाती है। अब प्रदूषण का समय आया तो दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है। लोग प्रदूषण की वजह से बीमार पड़ रहे हैं और अस्पतालों में लाइनों में खड़े हुए हैं। हालत बहुत खराब है। इस सरकार से हमें कोई उम्मीद बची नहीं है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined