दिल्ली सरकार द्वारा वायु प्रदूषण के बीच स्कूलों को बंद करने की घोषणा के एक दिन बाद, हरियाणा सरकार ने रविवार को चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में 17 नवंबर तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। आदेश के अनुसार, सरकारी और निजी दोनों कार्यालयों को घर से काम करने की सलाह दी गई है।
Published: undefined
साथ ही निर्माण गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले स्टोन क्रशर और हॉट मिक्स प्लांट के संचालन पर भी पूर्ण प्रतिबंध है।
संबंधित जिलों के उपायुक्त को निर्देश लागू करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ व्यापक जांच, निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त निरीक्षण दल गठित करने का निर्देश दिया गया है।
Published: undefined
बता दें, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता वर्तमान में 'गंभीर श्रेणी' में है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined