हालात

मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर और पीजी संचालकों ने खोली दिल्ली पुलिस की पोल!

दिल्ली पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो और मैसेज को फर्जी करार दिया है। उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी विजयंता आर्य ने कहा कि यह वीडियो फर्जी है और इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एसएचओ के नाम का एक नोटिस वायरल किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली के मुखर्जी नगर में पुलिस से जुड़े जिस वीडियो और मैसेज को दिल्ली पुलिस फर्जी बता रही है, उस मामले में नया मोड़ आ गया है। इलाके के कोचिंग सेंटर से जुड़े लोगों और छात्रों ने इस बात की तस्दीक की है कि पुलिस यहां आई थी, और उसने कोचिंग सेंटर को बंद करने के साथ छात्रों को घर जाने के लिए कहा।

Published: undefined

टीवी न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ ने वीडियो और मैसेज वायरल होने के बाद इलाके में कोचिंग सेंटर के मालिकों और छात्रों से बात की। बातचीत में छात्रों और कोचिंग सेंटर के मालिकों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के जवान आए थे। उन्होंने 24 दिसंबर से कोचिंग सेंटर को बंद करने के साथ ही छात्रों को 2 जनवरी तक घर जाने के लिए कहा।

Published: undefined

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कथित तौर पर दिल्ली पुलिस का अधिकारी छात्रों को निर्देश दे रहा है। वीडियो में अधिकारी कह रहा है, “24 तारीख से सब के सब बंद हो जाएंगे। सब लोग अपने टिकट करा लो, अपने घर चले जाओ। 2 तारीख को वापस आइए, इसे विंटर वेकेशन समझ लो। लॉन एंड ऑर्डर सिचुएशन काफी नाजुक हो रखी है। धारा 144 लगी हुई है पूरी दिल्ली में। कोई भी गैदरिंग या कोई भी नुइसेंस होगी तो अपना करियर खराब कर लोगे। करियर मत खराब होने देना अपना। अपने घर जाओ और 24 की शाम को निकल जाना और 2 तारीख को वापिस आना। हम सबकुछ बंद करा रहे हैं। कोई किसी भी तरह की प्रोटेस्ट नहीं करेगा। रात में शोर मचाते हो, अगर एक भी फुटेज मिल गई तो हम बंद कर देंगे। कैमरे लगे हुए हैं सबके पीजी में। हम लोग बिल्कुल अलर्ट हैं, बिल्कुल नहीं बख्शेंगे। आपको आगाह कर रहे हैं।”

Published: undefined

उधर, दिल्ली पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो और मैसेज को फर्जी करार दिया है। उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी विजयंता आर्य ने कहा कि यह वीडियो फर्जी है और इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एसएचओ के नाम का एक नोटिस वायरल किया गया है, वह फर्जी है। इसमें यह कहा गया है कि सभी हॉस्टल बंद किए जाएं और खाली किए जाएं, जबकि हमारी तरफ से ऐसी कोई बात नहीं कही गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने किसी भी इंस्टीट्यूट या पीजी हॉस्टल को खाली करने की कोई हिदायत नहीं दी है, जो छात्र यहां रहना चाहते हैं वे यहां रहें, इंस्टीट्यूट भी खोल दिए जाएं। यहां सवाल यह कि अगर यह वीडियो और मैसेज फर्जी तो छात्रों और कोचिंग सेंटर के संचालक ऐसा क्यों कह रहे है कि पुलिस के जवान उनके यहां आए थे और सबकुछ बंद करने का निर्देश दिया?

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined