सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली महिला आयोग ने जहां पहले ही इस मामले पर संज्ञान लिया है, वहीं अब दिल्ली अल्पसंख्यक संख्यक आयोग ने भी गंभीरता दिखाते हुए दिल्ली पुलीस कमिश्नर को नोटिस भेजा है। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को नोटिस भेजकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
Published: undefined
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरपर्सन जाकिर खान ने बताया कि आरोपी कुणाल शर्मा और कुछ अन्य आरोपियों ने मुस्लिम लड़कियों के लिए गलत भाषा का उपयोग किया है। ऐसे लोग हिंदु धर्म को बदनाम कर रहे हैं, हिंदुस्तान में जिन देवियों की हम पूजा करते है उन्हें भी इन लोगों ने ठेस पहुंचाई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को इन सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
Published: undefined
दरअसल एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुस्लिम महिलाओं के बारे में कथित रूप से 'अपमानजनक संदेश' पोस्ट किया था। इसके अलावा इन अकाउंट्स पर कई चर्चित मुस्लिम महिलाओं की निलामी की बात भी की गई थी। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद कई नामी मुस्लिम महिलाओं को प्रताड़ना के कारण अपना अकाउंट तक बंद करना पड़ा।
Published: undefined
वहीं, इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पहले उत्तर प्रदेश पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की थी, लेकिन यूपी पुलिस द्वारा सूचित किया गया कि आरोपी दिल्ली निवासी है। इसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने भी दिल्ली पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined