हालात

दिल्ली: बारिश के बाद लाजपत नगर के पास मेट्रो पर गिरी रेलिंग, वायलट लाइन पर रुकी सेवाएं

दिल्ली के लाजपत नगर के नजदीक मेट्रो कोच पर एक रेलिंग का हिस्सा गिर गया, जिससे हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद मेट्रो वॉयलेट लाइन की सेवा बाधित हो गई। ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया   बारिश के बाद लाजपत नगर के पास मेट्रो पर गिरी रेलिंग

दिल्ली मेट्रो के वायलट लाइन में गुरुवार शाम उस वक्त बड़ी घटना होने से बच गई जब लाजपत नगर और जंगपुरा मेट्रो स्टेशन के बीच रेलिंग का एक हिस्सा गिर गया। इसके बाद वहां से गुजर रही मेट्रो के दरवाजे में फंस गए। जिसके बाद मेट्रो को रोकना पड़ा। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Published: undefined

इस दौरान मेट्रो में सवार यात्रियों को पीछे के गेट से पैदल ही निकला गया। रेलिंग को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। सेंट्रल सेक्रेटेरिएट से बदरपुर वॉयलेट लाइन पर मेट्रो का परिचालन फिलहाल बंद है।

यह मेट्रो के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है जो दिल्ली को हरियाणा के फरीदाबाद से जोड़ता है। कश्मीरी गेट-एस्कॉर्ट मुजेसर लाइन पर हुई इस घटना के बाद मेट्रो की टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंची।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined