दिल्ली एमसीडी वार्ड कमेटी के आज चुनाव होने हैं। वार्ड कमेटी चुनाव को स्टैंडिंग कमेटी की चुनाव के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसे में एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और एलजी के बीच तकरार की स्थिति है। मंगलवार रात तक मेयर की तरफ से चुनाव को लेकर प्रोसिडिंग अफसर नियुक्त नहीं किया गया था। ऐसे में चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
उधर, मंगलवार देर रात को दिल्ली के एलजी ने इस मामले में समय से चुनाव करवाने के आदेश जारी कर दिए। दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने बुधवार को होने वाले वार्ड समिति के चुनाव को लेकर प्रोसिडिंग अफसर नियुक्त करने से मना कर दिया। इसके पीछे वजह बताई गई की सिर्फ एक दिन की नोटिस देने के चलते नामांकन दाखिल करने में असमर्थ पार्षदों से कई ज्ञापन प्राप्त हुए हैं। मेयर ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए था। मेयर का आरोप है कि उनके निर्देश के बावजूद नगर निगम सचिव को चुनाव की अधिसूचना देने में पांच दिन लग गए, ऐसे में नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ एक दिन कैसे दिया जा सकता है?
अपने आदेश में मेयर ने आयुक्त को नामांकन दाखिल करने के लिए कम से कम एक हफ्ते का नोटिस देकर चुनाव प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने का आदेश दिया।
Published: undefined
दिल्ली एमसीडी के प्रशासक एलजी हैं, जिन्होंने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जोनल डिप्टी कॉमिशनर को प्रोसिडिंग अफसर नियुक्त कर दिया। इस पर निगम सचिवालय ने चुनाव कराने का नोटिस जारी कर दिया। यानी मेयर के पीठासीन अधिकारी नियुक्त न कर पाने की स्थिति में दिल्ली के एलजी ने पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिए। ऐसे में अब चुनाव तय वक्त पर ही होगा। इस फैसले के बाद एक बार फिर आम आदमी पार्टी और एलजी के बीच टकराव की स्थिति बन गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined