दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चार दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले तीन दिसंबर यानी आज दिल्ली सरकार के सभी स्कूल बंद रहेंगे। चार दिसंबर को मतदान के लिए सभी सरकारी स्कूलों में पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। 3 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे और इसकी जगह दिल्ली सरकार के स्कूल इस महीने दूसरे शनिवार (10 नवंबर) को खुले रहेंगे।
इस बीच, एमसीडी के तहत आने वाले स्कूल चुनाव के अगले दिन यानी 5 दिसंबर को बंद रहेंगे। हालांकि, 90 फीसदी शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया जाएगा, शेष शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे।
Published: undefined
एमसीडी चुनाव के लिहाज से रविवार सुबह चार बजे से मेट्रो सेवाओं की शुरुआत होगी। सुबह चार से छह बजे के बीच सभी लाइनों पर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी। दिल्ली परिवहन निगम ने भी सुबह तीन बजे से ही बसें चलाने का फैसला लिया है। इस दौरान 35 रूटों पर बसें चलाई जाएंगी, ताकि आवागमन में दिक्कत नहीं हो।
Published: undefined
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी। एमसीडी चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। कुल 250 वार्डों के लिए मतदान होगा। वहीं इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे।
इस बार एमसीडी चुनाव में वार्डों की संख्या कम कर दी गई है। इससे पहले 272 वार्ड में चुनाव हुए थे। परिसीमन के बाद वार्ड की संख्या घट गई है। ऐसे में इस बार 250 वार्ड में चुनाव हो रहा है।
दिल्ली एमसीडी चुनाव में 250 पार्षद सीटों के लिए 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 382 निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined