हालात

दिल्ली में आज रात से लग सकता है एक सप्ताह का लॉकडाउन, एक दिन में 25000 से ज्यादा केस सामने आने पर घबराई सरकार

देश की राजधानी दिल्ली में आज रात से एक सप्तार का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि बीते 24 घंटे में 25000 से ज्यादा नए केस मिलने के बाद सरकार घबराहट में है। इसी के मद्देनजर यह कदम उठाया जा सकता है।

प्रतीकात्मक फोटो : Getty Images
प्रतीकात्मक फोटो : Getty Images Hindustan Times

देश भर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज हो चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान जहां देश भर में 2.75 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं, वहीं राजधानी दिल्ली में नए संक्रमित केसों की संख्या पिछले 24 घंटों में 25000 से ज्यादा रिपोर्ट हुई है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार राजधानी में आज रात से एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि इस बारे में जल्द ही सरकार की तरफ से घोषणा की जा सकती है।

Published: undefined

गौरतलब है कि एक तरफ जहां राजधानी में कोरोना के नए केसों की संख्या बढ़ रही है वहीं राजधानी में लोगों को न तो ऑक्सीजन मिल पा रही है और न ही अस्पतालों में बेड मिल पा रहे हैं। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ बैठक भी कर रहे हैं।

बता दें कि बढ़ते कोरोना केसों के चलते दिल्ली के प्रसिद्ध चांदनी चौक बाजार समेत कई बाजार आज से एक सप्ताह के लिए पहले ही बंदी का ऐलान कर चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined