दिल्ली में कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास शाहीन बाग के फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। भीषण आग लगने की सूचना इलाके के लोगों ने दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की 17 गाड़ियों ने आग बुझाने में जुट गईं।
Published: 21 Jun 2019, 9:58 AM IST
दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निर्देशक अतुल गर्ग ने कहा, “हमें सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद फौरन 17 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।” आग कैसे लगी फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
Published: 21 Jun 2019, 9:58 AM IST
दमकल की 17 गाड़ियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से पूरा फर्नीचर मार्केट जलकर राख हो गया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग लगने की वजह से मेजेंटा लाइन की मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई है। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने तक शाहीन बाग और बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रेन परिचालन को बंद कर दिया गया था।
Published: 21 Jun 2019, 9:58 AM IST
नोएडा के बॉटनिकल गार्डन और जसोला विहार- शाहीन बाग के बीच दिल्ली मेट्रो ट्रेन की सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास शाहीन बाग के फर्नीचर बाजार में आज सुबह भीषण आग लग गई थी। आग की लपटें मेट्रो के पिलकर तक पहुंच गई थी। एहतियात के तौर पर इस रूट पर मेट्रो की सेवाएं बंद कर दी गई थीं। आग पर काबू पाने के बाद इस रूट पर मेट्रो सेवा अब शुरू कर दी गई है।
Published: 21 Jun 2019, 9:58 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 Jun 2019, 9:58 AM IST