किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कृषि बिल के तीनों कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए देशभर के 101 गांवों से मिट्टी लाया गया। सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बीच किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
Published: undefined
किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने कहा, "पिछले छह वर्षो में देश के सभी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) रेलवे, हवाईअड्डे, बंदरगाह और बाकी सभी चीजें बेची जा रही हैं। देश के अन्नदाता अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए तीन महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुए हैं। 250 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसानों का मांग को अनदेखी कर रही है।"
Published: undefined
किसान कांग्रेस ने कहा कि वह देश के किसानों के कल्याण और अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी और 'हम दो, हमारे दो की सरकार' की पूंजीपति नीतियों को लागू नहीं होने देगी।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined