एक भारतीय प्रवासी को सऊदी अरब में मुस्लिम संस्कार के अनुसार गलत तरीके से दफनाए जाने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को पेश होने का निर्देश जारी किया है। हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय के अधिकारी को वर्चुअल माध्यम से पीठ के समक्ष हाजिर होने का कहा है।
Published: undefined
भारतीय पासपोर्ट धारक संजीव कुमार का हृदय गति रुक जाने के कारण जनवरी में सऊदी अरब में निधन हो गया था। इसके बाद उन्हें वहां मुस्लिम संस्कार के अनुसार दफनाने का आरोप लगा है।
इस मामले को जस्टिस प्रतिभा सिंह ने "दुर्भाग्यपूर्ण घटना" बताते हुए विदेश मंत्रालय के उप सचिव को निर्देश दिया कि वह पीठ के समक्ष वर्चुअल माध्यम से पेश हों।
Published: undefined
संजीव कुमार की पत्नी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में इस बात की गुहार लगाई है कि कोर्ट उनके पति के पार्थिव अवशेषों को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय को निर्देश जारी करे ताकि उनके धर्म के अनुसार उनका संस्कार किया जा सके।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined