दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर निकलते समय बेचैनी महसूस की जिसके बाद उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया। जैन की हिरासत गुरुवार को 13 जून तक बढ़ा दी गई है। मंत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्यालय ले जाया जा रहा था। तभी उन्हें अदालत के बाहर बेचैनी महसूस हुई। ईडी के अधिकारी द्वारा उन्हें अस्पताल ले गए।
Published: undefined
जैन के वकील ने कहा कि उनकी ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई है। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में उनकी हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद जैन को सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।
Published: undefined
बता दें कि मनी लान्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हिरासत अवधि को पांच दिन और बढ़ा दिया गया है। ईडी अधिकारियों ने सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और पांच और दिन की हिरासत मांगी। कोर्ट में ईडी के अधिकारी ने कहा, छापे के दौरान हमने कई चीजें बरामद कीं, जिनको लेकर जैन से पूछताछ होनी है।
दलील सुनने के बाद, अदालत ने ईडी की याचिका को स्वीकार कर लिया और जैन की हिरासत को पांच दिन के लिए बढ़ा दिया।
ईडी ने हाल ही में जैन और उनके रिश्तेदारों समेत करीबी दोस्तों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपये नकद और 1.80 किलो वजन के सोने के 133 सिक्के बरामद हुए थे। इनके अलावा, कई जरूरी दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड भी जब्त किए गए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined