दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में दिल्ली दूसरे स्थान पर है। इस बीच एक बार फिर सीएम केजरीवाल ने दावा किया है, उनकी सरकार संक्रमितों को राहत देने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा, “पिछले दिनों में हमने टेस्टिंग तीन गुना कर दी है। पहले लगभग 5,000 टेस्ट रोज किए जाते थे, अब करीब 18,000 टेस्ट रोज किए जा रहे हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा, “आज हम चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं। भारत-चीन बॉर्डर पर और चीन से आए वायरस के खिलाफ। हमारे 20 वीर जवान पीछे नहीं हटे। हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दोनों युद्ध जीतेंगे।”
Published: undefined
प्रेस से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, “जितने अब होम क्वारंटाइन के केस होंगे, दिल्ली सरकार हर होम आइसोलेशन वाले केस को एक ऑक्सीपल्स मीटर देगी। आप उस पल्स मीटर को अपने घर पर रखिए, ठीक होने के बाद उसे सरकार को वापस कर दीजिए।”
Published: undefined
दिल्ली के सीएम ने कहा, “आज जहां 6,200 बेड भरे हुए हैं वहीं 7,000 बेड खाली हैं। बीच में थोड़ी सी बेड की मारामारी हुई थी, लेकिन हमने युद्ध स्तर पर सारे अस्पतालों से बात करके बेड के इंतजाम किए हैं। हमें केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर दिल्ली में कोरोना पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।”
Published: undefined
देश की राजधानी दिल्ली में बेहद बुरा हाल है। कोरोना प्रभावित राज्यों दिल्ली दूसरे स्थान पर है। पहले राजधानी तीसरे नंबर पर थी। दिल्ली में कोरोना के कुल 59,746 मामले हैं। इसमें 24,558 केस सक्रिय हैं। वहीं, 33,013 लोगों को अब तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। दिल्ली में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 2,175 लोगों की मौत हो चुकी है, जोकि बेहद चिंताजनक है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined