राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना से संबंधित पाबंदियों में और ढील दिए जाने का फैसला लिया गया है। अब दिल्ली में कोरोना महामारी को लेकर जो भी पाबंदियों लगाई गई थी उसे हटा दिया गया है। हालांकि लोगों को अभी भी फेस मास्क लगाने और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करना होगा। बता दें कि इसे लेकर शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अहम बैठक हुई थी।
Published: undefined
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कोरोना से संबंधित लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने की जानकारी दी थी। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, "डीडीएमए सभी प्रतिबंधों को वापस ले रहा है क्योंकि स्थिति में सुधार हो रहा है और लोगों को नौकरियों के नुकसान के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 1 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन काम करेंगे। मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना होगा।''
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined