दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर हुए हमले को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। मनीष सिसोदिया ने इस हमले का जिम्मेदार अमित शाह को बताया है। मनीष सिसोदिया ने एक वीडियो ट्वीट कर इस हमले का आरोप केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लगाया है। मनीष सिसोदिया ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'बीजेपी के गुंडे उनकी गैर मौजूदगी में घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की'। सिसोदिया ने अपने वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया है और लिखा, 'दिल्ली में हार गए तो क्या इस तरह निपटेंगे?
Published: undefined
उपमुख्यमंत्री के घर पर हुए इस हमले के बाद से आम आदमी पार्टी केंद्र पर हमलावर हो गई है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए बीजेपी पर हमला किया और पूछा दिल्ली में बीजेपी इतनी हताश क्यों हो रही है? वहीं आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर जो घटना घटी है, मुझे नहीं लगता कि दिल्ली के राजनीतिक इतिहास में ऐसी घटना घटी होगी। जहां पर दिल्ली पुलिस का प्रयोग और सांठगांठ कर उनके संरक्षण में भारतीय जनता पार्टी के लोग ने वर्तमान उपमुख्यमंत्री के घर पर, परिवार वालों के ऊपर हमला किया है।
Published: undefined
आतिशी ने पूछा वीडियो में दिख रहे जो लोग वहां खड़े हैं उनको रोकने की ताकत दिल्ली पुलिस के पास थी जबकि वहां पर एक भी बेरीकेट नहीं हिला। वहां पर एक इंसान भी अंदर नहीं जा पाया। आतिशी ने आगे कहा कि क्या अमित शाह उप-मुख्यमंत्री जी के परिवार को मरवाना चाह रहे हैं जो इतनी तादाद में वहां पर लोगों को भेजा। क्या यह आम आदमी पार्टी और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री से बदला है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी 2020 के चुनाव में इतनी बुरी तरह से हार गई। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने हर संभव कोशिश करते हुए गाली गलौच की, हमले करवा दिए लेकिन दिल्ली वालों ने अपना एक तरफा वोट आम आदमी पार्टी को दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined