राहुल गांधी के नेतृत्व में कल राजधानी पहुंच रही भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए दिल्ली कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। शनिवार को यात्रा बदरपुर सीमा के माध्यम से राजधानी में प्रवेश करेगी। पार्टी ने स्वागत को भव्य रूप देने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। यात्रा के पूरे रास्ते में झंडे और होर्डिंग्स लगाए गए हैं।
Published: undefined
पार्टी सूत्रों के अनुसार यात्रा शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर से होते हुए दिल्ली में प्रवेश करेगी और साढ़े दस बजे आश्रम पहुंचेगी और यहां से सारे यात्री हजरत निजामुद्दीन इंडिया गेट से होते हुए लाल किले की ओर बढ़ेंगे। इसके बाद राजघाट पर महात्मा गांधी स्मारक पर राहुल गांधी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ यात्रा कुछ दिनों के लिए रुकेगी और 3 जनवरी से फिर से शुरू होगी।
Published: undefined
इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा था कि उत्तर में कड़ाके की सर्दी के लिए कंटेनरों की मरम्मत और उन्हें तैयार करने के लिए यात्रा में नौ दिनों का ब्रेक होगा। साथ ही, इस यात्रा में भाग लेने वाले कई लोग लगभग चार महीने बाद अपने परिवार के साथ समय बिता पाएंगे। यात्रा 3 जनवरी, 2023 को फिर से शुरू होगी।
Published: undefined
छोटे से विश्राम के बाद भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद से शुरू होकर हरियाणा की ओर बढ़ेगी और 6 जनवरी को पानीपत सीमा पर सनौली खुर्द पहुंचेगी। इस मौके पर दूसरे दिन विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद यात्रा कई दिनों तक हरियाणा में चलेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined