हालात

दिल्ली के सीएम के आवास पर हमला, मनीष सिसोदिया बोले- केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है बीजेपी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता कर इस हमले को पंजाब में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री की साजिश के तहत हत्या कराने की नाकाम कोशिश बताई है।

फोटो: ANI
फोटो: ANI 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता कर इस हमले को पंजाब में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री की साजिश के तहत हत्या कराने की नाकाम कोशिश बताई है।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर भी साथ मिलकर हमला कराने का आरोप लगाया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी इस हरकत पर पहुंच चुकी है कि वह केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है, वह केजरीवाल को मारना चाहती है। आज पुलिस की मौजूदगी में पुलिस के साथ मिलकर बीजेपी के गुंडों ने घर पहुंचकर हमला किया और सीसीटीवी तोड़े गए, बूम बेरियर तोड़े गए।

Published: undefined

यह एक सोची समझी साजिश के तहत मुख्यमंत्री पर हमला किया गया, अरविंद केजरीवाल को चुनाव में न हरा पाना, पीछे न कर पा रही तो केजरीवाल को खत्म कराना चाहती है। मैं बीजेपी को कहना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल जी को हाथ लगाने की कोशिश मत करो।

Published: undefined

दरअसल बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 150-200 कार्यकर्ताओं ने सुबह करीब 11 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था, ये प्रदर्शन केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विधानसभा में दिए बयान के खिलाफ रखा गया था।

Published: undefined

हालांकि प्रदर्शन के दौरान करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए। उन्होंने दरवाजे पर पेंट फेंका और यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है, जिनपर कार्यवाही की जा रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया