दिल्ली सरकार की शराब नीति की सीबीआई जांच होगी, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। यह खबर सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा, हम इनको बताना चाहेंगे कि हमें जेल से डर नहीं लगता है। तुम लोग सावरकर की औलाद हो, जिसने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। हम भगत सिंह की औलाद हैं और उन्हीं को अपना आदर्श मानते हैं, जो अंग्रेजों के सामने झुकने से मना कर दिया और फांसी पर लटक गए।
Published: undefined
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर कहा, मुझे पता लगा कि इन लोगों ने मनीष सिसोदिया जी के खिलाफ सीबीआई को एक केस भेजा है। सीबीआई कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाली है, मैंने यह आपको तीन चार महीने पहले ही बता दिया था मैंने अपने भाषणों में पहले ही सूचित कर दिया था।
तीन चार महीने पहले जब मुझे इनके लोगों ने बताया कि यह लोग मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाले हैं तो मैंने पूछा कि आखिर उनको क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है? तो उन्होंने कहा कि अभी कोई केस नहीं है बल्कि ढूंढा जा रहा है, कुछ बना रहे हैं।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा, यह सोचने की बात है कि आखिर हमारे पीछे हाथ धोकर यह लोग क्यों पड़े हैं? इसके तीन कारण हैं, पहला हम कट्टर इमानदार हैं और पूरे देश को भरोसा हो गया है कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है। यह हमारे ऊपर कीचड़ डालकर यह दिखाना चाहते हैं कि यह लोग भी हमारी तरह हैं।
दूसरा कारण, जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी जीती है, पूरे देश में आम आदमी पार्टी की आंधी आई है, यह उसे रोकना चाहते हैं। कुछ भी कर लो आम आदमी पार्टी को पूरे देश में फैलने से नहीं रोक सकते।
तीसरा कारण, दिल्ली के कामों को यह रोकना चाहते हैं, दिल्ली के कामों की पूरे दुनिया में चर्चा हो रही है, स्वास्थ्य और शिक्षा बेहतर हुई, इसलिए पहले स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाला और अब मनीष को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
Published: undefined
सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, देश में अब एक नया सिस्टम बनाया जा रहा है पहले तय किया जाता है किस आदमी को जेल भेजना है और फिर उस आदमी के खिलाफ मनगढ़ंत एक केस बनाया जाता है। मैं मनीष को 22 साल से जानता हूं सन 2002 में मेरी पहली मुलाकात हुई थी, वह एक कट्टर देशभक्त और ईमानदार आदमी हैं।
Published: undefined
नई आबकारी नीति में दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र को 25 साल से घटाकर 21 वर्ष कर दिया गया है।
नई पॉलिसी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संचालित इंडिपेंडेंट दुकानों और होटलों को 24 घंटे शराब बेचने की अनुमति है।
नई पॉलिसी में दुकानों के साइज को भी बढ़ा दिया गया, पहले दुकान खोलने के लिए मिनिमम एरिया 150 स्क्वायर फिट हुआ करता था जिसे बढ़ाकर 500 स्कवायर फीट कर दिया गया।
लाइसेंसधारक मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए ऑर्डर करते शराब की होम डिलीवरी की जा सकती है।
किसी हॉस्टल, दफ्तर या संस्थान में शराब की डिलीवरी करने की इजाजत नहीं है।
पहले दुकानों का काउंटर सड़क की तरफ हुआ करता था लेकिन नई नीति में इसमें बदलाव करके इस अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया। अब दुकान का कोई काउंटर सड़क की तरफ नहीं होता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined