राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। लेकिन इस बार यह विवाद आम लोगों के बीच नहीं, बल्कि देश के कानून को लागू करवाने वाले दो अहम स्तंभों के बीच सामने आया है। और यह घटना भी कहीं और नहीं, बल्कि राजधानी के तीस हजारी कोर्ट परिसर में हुई है, जिसके बाद पूरा इलाका रणभूमि में तब्दील हो गया।
Published: 02 Nov 2019, 5:45 PM IST
बताया जा रहा है कि मामूली पार्किंग विवाद पर तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसके बाद गुस्साए वकीलों ने कुछ पुलिस अधिकारियों की पिटाई कर दी। इसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस की ओर से फायरिंग की खबर है, जिसमें दो वकीलों के बुरी तरह घायल होने की खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 02 Nov 2019, 5:45 PM IST
यह बवाल एक वकील की गाड़ी दूसरे किसी शख्स की गाड़ी से टकराने के बाद शुरू हुआ। वकीलों का आरोप है कि गाड़ी टकराने के बाद पुलिस जबरन वकील को पकड़कर ले गई और लॉकअप में उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसकी खबर मिलने पर वकीलों का गुस्सा भड़क उठा और वे सड़क पर आकर बवाल काटने लगे। इस दौरान वकीलों ने एख पीसीआर और पुलिस की दूसरी गाड़ियों के आग के हवाले कर दिया। जिसेक बाद पुलिस की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें दो वकील घायल हो गए, जिन्हें सेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 02 Nov 2019, 5:45 PM IST
साथी वकीलों को गोली लगने के बाद वकीलों का गुस्सा और भड़क गया और वे और अधिक उग्र हो गए। भड़के वकीलों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया और कई पुलिस अधिकारियों की पिटाई भी कर दी। इसके बाद हालात और बेकाबू होने की खबर है। फिलहाल मौके पर तनाव बना हुआ है। पुलिस की ओर से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Published: 02 Nov 2019, 5:45 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Nov 2019, 5:45 PM IST