दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में आम आदमी पार्टी से हार के कुछ दिनों बाद रविवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। नए कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा होंगे।
आदेश गुप्ता ने कहा, मैंने कल इस्तीफा दिया है, हमारे पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मैंने एमसीडी चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी ली। हम एमसीडी में और सीटों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन नतीजे ऐसे नहीं मिले, जिसके चलते मैंने यह कदम उठाया।
Published: undefined
उन्होंने कहा, पार्टी के लिए काम करने के लिए मेरा समर्पण जारी है। मैं लोगों के कल्याण के लिए काम करता रहूंगा। खबरों के मुताबिक, एमसीडी में मिली हार के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और एमसीडी चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली। आदेश गुप्ता ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। नड्डा ने इस्तीफा मंजूर कर लिया है। आदेश गुप्ता के इस्तीफे के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।
Published: undefined
आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को निकाय चुनाव में बीजेपी को हरा दिया। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 250 वाडरें में से 134 पर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा ने भाजपा के 15 साल के शासन को तोड़ते हुए 104 पर जीत हासिल की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined