एक बड़े जन आन्दोलन की लहर पर सवार होकर राजधानी दिल्ली की सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार तो बन गई, लेकिन उसके नेताओं की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। एक के बाद एक कई पार्टी विधायकों के कानूनी पचड़े में फंसने के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल पर कोर्ट की मार पड़ी है।
Published: 18 Oct 2019, 5:01 PM IST
दरअसल दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने रामनिवास गोयल को बीजेपी से जुड़े एक शख्स के घर में जबरन घुसने के केस में 6 महीने की सजा सुनाई है। इस मामले में कोर्ट ने रामनिवास गोयल और उनके बेटे सुमित गोयल समेत 5 लोगों को 6-6 महीने की सजा सुनाई है। सजा के साथ ही कोर्ट ने सबी दोषियों पर एक-एक हजार का जुर्माना भी लगाया है।
Published: 18 Oct 2019, 5:01 PM IST
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल और अन्य 4 को पीड़ित के घर में जबरन घुसने का दोषी मानते हुए सदा सुनाई गई है। वहीं, उनके बेटे सुमीत गोयल को पीड़ित के घर में जबरन घुसने और मारपीट करने का दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई है। बता दें कि ये मामला दिल्ली विधानसभा के चुनाव के दौरान 6 फरवरी 2015 का है। आरोप है कि रामनिवास गोयल समेत सभी आरोपी बीजेपी नेता मनीष घई के घर में जबरन घुस गए और उनके साथ मारपीट की।
Published: 18 Oct 2019, 5:01 PM IST
हालांकि, कोर्ट में रामनिवास गोयल ने दलील दी थी कि उन्हें बीजेपी नेता के घर चुनाव में बांटने के लिए कंबल और शराब छिपाए जाने की खबर मिली थी, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी और पुलिस के साथ ही पीड़ित के घर मे घुसे थे। लेकिन कोर्ट ने गोयल और अन्य आरोपियों की इन दलीलों को नहीं माना और सभी को दोषी करार देते हुए 6-6 महीने की सजा सुनाते हुए एक एक हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया।
Published: 18 Oct 2019, 5:01 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Oct 2019, 5:01 PM IST