हालात

BJP नेता तरुण चुघ का विवादित बयान, कहा- दिल्ली को नहीं बनने देंगे सीरिया, शाहीन बाग को बताया ‘शैतान बाग’

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने कहा कि हम दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे और उन्हें इस बात की इजाजत नहीं देंगे कि यहां पर आईएसआईएस जैसा टेरर मॉड्यूल चलाएं, जिसमें महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा हो।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी की ओर से शाहीन बाग को लेकर विवादित बयान सामने आया है। इस बार बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली के सह-प्रभारी तरुण चुघ ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे।

Published: 30 Jan 2020, 10:08 AM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने ट्वीट कर कहा, “हम दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे और उन्हें इस बात की इजाजत नहीं देंगे कि यहां पर आईएसआईएस जैसा टेरर मॉड्यूल चलाएं, जिसमें महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा हो। वह लोग मुख्य सड़क बाधित करके दिल्ली की जनता के मन में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसा बिलकुल नहीं होने देंगे। (हम दिल्ली को जलने नहीं देंगे)”

Published: 30 Jan 2020, 10:08 AM IST

तरुण चुघ ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “देश के गद्दारों को गोली मारो... को’ गलत नहीं है। भारत की अखंडता को किसी को भी तोड़ने नहीं देंगे। शाहीन बाग का मतलब शैतान बाग है। जैसे आईएसआईएस ने महिलाओं, बच्चों का इस्तेमाल किया है, यह भी उसी मॉड्यूल को अपना रहे हैं। भारत में हाफिज सईद के विचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Published: 30 Jan 2020, 10:08 AM IST

जाहिर है तरुण चुघ का यह बयान शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को लेकर ही है। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। शाहीन बाग में लोगों को धरने पर बैठे एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। प्रदर्शन कर रहे लोगों की यह मांग है कि केंद्र की मोदी सरकार सीएए को वापस ले।

Published: 30 Jan 2020, 10:08 AM IST

ऐसा पहली बार नहीं है जब बीजेपी की ओर शाहीन बाग को लेकर इस तरह का बयान आया है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा समेत बीजेपी के कई नेता दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान दे चुके हैं। बीजेपी लगातार ध्रुवीकरण की कोशिश कर रह है। विकास का ढोंग करने वाली बीजेपी और उसके नेता दिल्ली चुनाव में विकास की बात नहीं कर रहे हैं। लगातार उनकी तरफ से समाज को बांटने वाले बयान सामने आ रह हैं।

Published: 30 Jan 2020, 10:08 AM IST

इससे पहले दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा था, “अरविंद केजरीवाल यह कहते हैं कि मैं शाहीन बाग के साथ हूं और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कहते हैं कि मैं शाहीन बाग के साथ हूं। दिल्ली की जनता जानती है कि जो आग आज से कुछ साल पहले कश्मीर में लगी थी। जो कश्मीरी पंडित हैं, उनकी बहन बेटियों के साथ रेप हुआ था। उसके बाद में वह आग यूपी में लगती रही, हैदराबाद में लगती रही, केरल में लगती रही। आज वह आग दिल्ली के एक कोने में लगी है। वहां पर लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं। वह आग कभी भी दिल्ली के घरों तक पहुंच सकती है। हमारे घर में पहुंच सकती है। यह दिल्ली वालों को सोच समझकर फैसला लेना पड़ेगा। यह लोग आपके घरों में घुसेंगे आपकी बहन बेटियों को उठाएंगे और उनके साथ रेप करेंगे। उनको मारेंगे।”

Published: 30 Jan 2020, 10:08 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 30 Jan 2020, 10:08 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया