पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में किसानों ने पराली जलाना शुरू कर दिया है, और इसी के साथ दिल्ली में हवा की क्वालिटी सबसे खराब के स्तर पर पहुंच गई है। हर साल इस महीने में दिल्ली में हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित होती है। शनिवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अचानक खराब हो गई। सुबह 7 बजे आनंद विहार इलाके में वायु की गुणवत्ता का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। यहां पीएम-10 (पार्टिकुलेट मैटर) 699 दर्ज किया गया। बाकी इलाकों में भी एयर क्वालिटी अच्छी नहीं रही। पूर्वी दिल्ली में शाहदरा, पटपड़गंज, दिलशाद गार्डन, सोनिया विहार में भी वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर दर्ज की गई।
Published: undefined
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह सात बजे तक श्रीनिवासपुरी में पीएम 2.5 का स्तर 317, जबकि शाहदरा में पीएम-10 का स्तर 569, वजीरपुर में 680, रोहिणी में 493, मुंडका में 423, अशोक विहार में 362 दर्ज किया गया।
Published: undefined
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार द्वारा पराली जलाने का मुद्दा बार-बार उठाए जाने के बावजूद केंद्र सरकार, हरियाणा और पंजाब सरकार ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने आशंका जताई कि ठंड का मौसम आते ही फिर से दिल्ली समेत यह पूरा क्षेत्र गैस चैंबर बन जाएगा और लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “हम केंद्र, हरियाणा और पंजाब सरकारों के साथ इस मामले को उठाते रहे हैं, फिर भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। किसान फिर से असहाय हो गए हैं। दिल्ली समेत पूरा क्षेत्र फिर से गैस चेंबर बन जाएगा। लोगों को फिर से सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। यह अपराध है।”
वहीं केंद्र सरकार ने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा से 11 अक्टूबर को अपील की कि वे प्रदूषण नियंत्रित करने की दिशा में धान की पराली जलाये जाने से रोकने के लिए पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से काम करें।
Published: undefined
वहीं किसानों का कहना है कि पराली जलाने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined