हालात

दिल्ली: प्रताप नगर में फैक्ट्री में भीषण आग से एक शख्स की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

दमकल विभाग के मुताबिक, फैक्ट्री में एक जला हुआ शव मिला। फैक्ट्री में कॉस्मेटिक, नेल पॉलिश, बच्चों के खिलौने और बैग बनाए जाते हैं। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग तड़के करीब 3.47 बजे लगी।

फोटो: ANI
फोटो: ANI 

दिल्ली के प्रताप नगर के गुलाबी बाग इलाके में एक कॉस्मेटिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कम से कम 28 गाड़ियां भेजी गईं थी।

Published: undefined

दमकल विभाग के मुताबिक, फैक्ट्री में एक जला हुआ शव मिला। फैक्ट्री में कॉस्मेटिक, नेल पॉलिश, बच्चों के खिलौने और बैग बनाए जाते हैं। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग तड़के करीब 3.47 बजे लगी।

Published: undefined

फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, यह आग एलपीजी सिलिंडर के फटने से लगी। एक दमकलकर्मी राहत और बचाव कार्य के दौरान जख्मी हो गया था। इससे पहले दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों यहां से निकल गया है, एक-दो लोगों को हल्की चोट आई, फायर विभाग के एक व्यक्ति को चोट आई हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined