हालात

दिल्ली के इस इलाके में एक ही इमारत में 41 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश!

लॉकडाउन का दूसरा कार्यकाल कल यानी 3 मई को खत्म हो रहा है। पूरे देश में लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। लॉकडाउन के बावजदू राजधानी दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगता दिखाई नहीं दे रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश भर में कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली उन राज्य में शामिल है, जहां कोरोना पर लगाम लगता दिखाई नहीं दे रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। कापसहेड़ा में एक ही इमारत में 41 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दिल्ली के कापसहेड़ा में एक मकान में 18 अप्रैल को एक कोरोना का केस सामने आया था। इलाके में घनी आबादी है। ऐसे में प्रशासन ने 19 अप्रैल को इलाके को सील करने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद 20 अप्रैल को यहां के 95 लोगों के सैंपल लिए गऐ। 21 अप्रैल को 80 लोगों के सैंपल को लिए गए। सैंपल नोएडा की एनआईबी लैब में भेजे गए थे। कुल मिलाकर 175 लोगों के सैंपल में से 67 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आज आई है। इनमें से 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बाकी लोगों के रिपोर्ट अभी आने बाकी हैं।

Published: 02 May 2020, 2:19 PM IST

लॉकडाउन का दूसरा कार्यकाल कल यानी 3 मई को खत्म हो रहा है। पूरे देश में लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। लॉकडाउन के बावजदू राजधानी दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगता दिखाई नहीं दे रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार सुबह तक दिल्ली में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 3738 पहुंच गई है। इनमें से 1167 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना से अकेले दिल्ली में 61 लोगों जान जा चुकी है।

Published: 02 May 2020, 2:19 PM IST

देश में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या 37,336 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी देश मे 26,167 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें से 9950 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शनिवार सुबह तक 1218 लोगों की मौत की खबर है।

Published: 02 May 2020, 2:19 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 02 May 2020, 2:19 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया