दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बीच धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है। शाहीन बाग में पुलिस की ओर से एक सूचना चस्पा किया गया है, जिसमें लिखा है, “आप सभी को सूचित किया जाता है कि यहां धारा 144 लागू है। इस क्षेत्र में जमा होना या प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है। इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।”
Published: 01 Mar 2020, 11:01 AM IST
शाहीन बाग में धारा 144 लागू करने पर ज्वाइंट कमीश्नर डीसी श्रीवास्तव ने कहा, “एहतियातन सारे इंतजाम किए गए हैं, जिले के आला अफसर और सीआरपीएफ की बाहरी फोर्स और दिल्ली पुलिस भी हमारे पास है। हमारी कोशिश है कि शांति बनी रहे और लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।”
Published: 01 Mar 2020, 11:01 AM IST
शाहीन बाग में सुरक्षा कड़ी करने पर डीसीपी आरपी मीणा ने कहा, “सोशल मीडिया पर 1 मार्च को शाहीन बाग की तरफ प्रोटेस्ट मार्च निकालने के काफी मैसेज वायरल हुए थे। हमने अमन कमेटी और लोकल नेताओं से बात की। सभी ने एकमत होकर प्रदर्शन रद्द किया। एहतियात के तौर पर हम यहां मौजूद हैं।”
Published: 01 Mar 2020, 11:01 AM IST
शाहीन बाग में ढाई महीने से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। यहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं। उनकी मांग है कि केंद्र की मोदी सरकार सीएए को वापस ले। शाहीन बाग के प्रदर्शनस्थल और नागरिकता संशोधन कानून का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
Published: 01 Mar 2020, 11:01 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 Mar 2020, 11:01 AM IST