रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में लोकसभा में आज जानकारी देंगे। हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य रक्षा कर्मियों की जान चली गई थी। रक्षा मंत्री सुबह 11:15 बजे लोकसभा और बाद में राज्यसभा को ब्रीफ करेंगे। सीडीएस वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में व्याख्यान देने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
सीडीएस रावत, उनकी पत्नी और अन्य रक्षा कर्मियों सहित 14 लोगों के साथ हेलिकॉप्टर लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नियम 193 के तहत लोकसभा में जलवायु परिवर्तन पर आगे की चर्चा होगी जिसकी शुरूआत कनिमोझी करुणानिधि ने बुधवार को की थी।
Published: undefined
केंद्रीय मंत्री डॉं. जितेंद्र सिंह केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम, 2003 और दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 में संशोधन के लिए विधेयकों को लोकसभा में विचार के लिए पेश करेंगे। केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल ऊर्जा मंत्रालय से संबंधित 'वाणिज्यिक नुकसान की जांच के उपाय' पर ऊर्जा पर स्थायी समिति में निहित सिफारिशों के कार्यान्वयन की स्थिति के बारे में एक बयान देंगे।
केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से संबंधित 2017-18, 2018-19 और 2020-21 के लिए अनुदान मांगों पर परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर स्थायी समिति की रिपोर्ट में निहित सिफारिशों के कार्यान्वयन की स्थिति पर बयान देना है। सदस्य हीना गावित और रीति पाठक 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना के विशेष संदर्भ में शिक्षा के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण विषय पर 'महिला सशक्तिकरण समिति' (2021-22) की पांचवीं रिपोर्ट पेश करेंगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined