मध्य प्रदेश में किसानों की खुदकुशी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खुदकुशी का ताजा मामला सागर जिले में सामने आया है। यहां पर कर्ज से परेशान होकर किसान सुदेश यादव ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खुरई थाना क्षेत्र के करैया गूजर गांव के निवासी सुदेश ने बुधवार की रात को कीटनाशक पी लिया। उन्हें गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
Published: undefined
परिजनों का कहना है कि गांव के प्रभावशाली लोगों ने कर्ज के एवज में धोखे से 4 एकड़ जमीन अपने नाम करा ली थी, और सूदखोर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। इसके साथ ही उस पर बैंक का भी कर्ज था। इन हालातों के चलते वह तनाव में था और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
Published: undefined
खुरई के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) रवि प्रकाश भदौरिया ने कहा कि सुदेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था। उसका बयान भी दर्ज नहीं हो पाया है। लिहाजा, आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined