बिहार की राजनीति में बुधवार को उस समय हलचल मच गई जब अचानक लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद चिराग पासवान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राज्य की राजनीति में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। हालांकि दोनों नेताओं ने कहा कि चिराग पासवान अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आमंत्रण देने आए थे।
Published: undefined
चिराग पासवान ने तेजस्वी से मुलाकात के बाद कहा कि इस मुलाकत के कोई राजनीति मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार के साथ उनके परिवार का पारिवारिक संबंध रहा है। पिता जी ने भी लालू प्रसाद के साथ मिलकर काम किया है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार से हमारा पुराना रिश्ता है। पिता रामविलास पासवान और लालू यादव के बीच अच्छी दोस्ती थी। उन्होंने कहा कि वे गुरुवार को दिल्ली में लालू प्रसाद से भी मुलाकात करेंगे।
Published: undefined
इधर, तेजस्वी यादव ने कहा कि आज चिराग भाई हमसे मिलने आए हैं, ये मेरे लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार का रामविलास पासवान जी के परिवार से पुराना रिश्ता है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद जी की तबियत में लगातार सुधार हो रहा है, अगर लालू जी की तबियत मे औरं सुधार हुआ और पटना आने की हालत में रहे तो रामविलास पासवान जी की बरसी में जरूर शामिल होंगे।
Published: undefined
चिराग और तेजस्वी के एक प्लेटफॉर्म पर आने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा, "मैं पहले ही सब कुछ कह चुका हूं। लालू प्रसाद जी ने भी अपनी इच्छा बता दी है। अब इस पर क्या कहना है।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के एक साल पूरा होने पर चिराग पासवान के पटना के श्रीकृष्णपुरी आवास पर 12 सितंबर को बरसी (वार्षिक श्राद्ध ) का आयोजन किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined