देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में फिर इजाफा देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के करीब 43 हजार नए मामले सामने आए हैं, लेकिन स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.09 फीसदी हो गई है। शनिवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 738 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज हुई थी जबकि शुक्रवार को 853 कोविड मरीजों की मौत हो गई थी।
Published: undefined
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,071 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ पांच लाख 45 हजार 433 हो गया है। इस दौरान 52 हजार 299 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 96 लाख 58 हजार 078 हो गई है। सक्रिय मामले 10,183 कम होकर चार लाख 85 हजार 350 रह गए हैं। इसी अवधि में 955 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख दो हजार पांच हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.59 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.09 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गई है।
Published: undefined
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 723 बढ़ने के बाद यह संख्या 1,20,802 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 8395 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 58,45,315 हो गयी है जबकि 371 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,22,724 हो गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined