मध्य प्रदेश में शराब पीने से हो रही मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। मुरैना और उज्जैन सहित कई स्थानों पर शराब पीने से मौतों के बाद अब नया मामला भिंड जिले का है, जहां कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद यहां मातम का माहौल है। साथ ही लोगों में स्थानीय पुलिस के साथ राज्य की शिवराज सरकार के खिलाफ भी गुस्सा देखा गया।
Published: undefined
भिंड में शराब पीने से मरने वालों में दो सगे भाई शामिल हैं। सगे भाईयों ने अपने अन्य परिजनों के साथ रासायनिक पदार्थ के जरिए शराब बनाई थी और उसका सेवन किया था। बाद में दोनों भाईयों की मौत हो गई तो वहीं एक अन्य की भी शराब के सेवन से मौत हो गई। इस मामले में दो थानों के प्रभारी को निलंबित किया गया है।
Published: undefined
इससे पहले उज्जैन में अक्टूबर 2020 और मुरैना में जनवरी 2021 में जहरीली शराब पीने से बड़े हादसे हुए। उज्जैन में जहां 14 मजदूरों की मौत हुई थी तो वहीं मुरैना में 20 लोगों ने जान गंवाई थी। उसके बाद कई और इलाकों में भी शराब पीने से मौतें होती रही हैं। मुरैना की घटना के बाद सरकार ने कलेक्टर और एसपी को हटा दिया था, साथ ही ऐलान किया था कि इस तरह की घटनाओं के लिए कलेक्टर और एसपी दोषी माने जाएंगे और उन पर कार्रवाई होगी।
Published: undefined
भिंड में शराब से मौतों को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्यक नरेंद्र सलूजा ने हमला बोलते हुए कहा, "उज्जैन - मंदसौर-मुरैना-इंदौर के बाद अब एक बार फिर भिंड में जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया। उमा भारती शराबबंदी के अभियान की घोषणा कर गायब। वहीं शिवराज सरकार लगातार शराब प्रेम दिखा ही रही है और शराब माफियाओं का कहर भी जारी और जहरीली शराब से मौतें भी जारी।
Published: undefined
शिवराज सरकार की पूर्व की घोषणाओं पर तंज कसते हुए नरेंद्र सलूजा ने आगे कहा, "शिवराज सरकार ने घोषणा की थी कि जिस जिले में जहरीली शराब की बिक्री पायी गयी, वहां के कलेक्टर-आईजी-एसपी दोषी होंगे, फिर गाज सिर्फ दो थाना प्रभारियों पर ही क्यों? आबकारी मंत्री को कब तक सरकार बचाएगी, उन्हें कब दोषी मानेगी?
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined