हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच मौत को आंकड़ों को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विवादित बयान दिया है। खट्टर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शोर मचाने से मृत लोग वापस नहीं आएंगे। हम लोग कुछ नहीं कर सकते। मौजूदा वक्त आंकड़ों पर ध्यान देने का नहीं है।
Published: undefined
'आज तक' की खबर के अनुसार मंगलवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना आपदा के दौरान एक अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान एक पत्रकार ने मौत के आंकड़ो को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल कर दिया। पत्रकार ने सीएम से पूछा कि सरकार के पीआरओ का कहना है कि भाईचारे की वजह से मीडिया को आंकड़े देते हैं, जनता के लिए हमारी कोई जवाबदेही नहीं है।
Published: undefined
इस सवाल पर मुख्यमंत्री खट्टर ने बेतूका जवाब देते हुए कहा, "यह वक्त आंकड़ों पर ध्यान देने का नहीं है। जिसकी मौत हो गई है, वो हमारे शोर मचाने से जिंदा नहीं होगा। यह प्राकृतिक आपदा है और इसमें हम लोग कुछ नहीं कर सकते।" इसके साथ ही खट्टर ने दावा किया कि राज्य में मेडिकल व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में बेड और वेंटिलेटर हैं। कहीं कोई परेशानी नहीं है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined