राजधानी दिल्ली के जामिया और शाहीन बाग इलाके में एक सप्ताह के भीतर दो बार फायरिंग की घटना होने के बाद दिल्ली की राजनीति में उबाल आ चुका है। विपक्षी दलों ने इसके लिए सीधे-सीधे गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी को निशाने पर लिया है। इसके बाद गृहमंत्रालय में भी अफरातफरी की खबरें हैं। और रविवार शाम चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए शाहीन बाग और जामिया इलाके के डीसीपी साउथ-ईस्ट चिन्मय बिस्वाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। बिस्वाल अब सीधे गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करेंगे। उनकी जगह 1997 बैच के आईपीएस कुमार ज्ञानेश को साउथ ईस्ट दिल्ली का अस्थाई डीसीपी बनाया गया है और उन्हें तुरंत चार्ज दे दिया गया है।
Published: 02 Feb 2020, 10:32 PM IST
चुनाव आयोग ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक और गृह मंत्रालय को तीन नए अफसरों के नाम भेजने को कहा है, जिनमें से किसी एक डीसीपी (साउथ-ईस्ट) के पद पर तैनात किया जाएगा।
गौरतलब है कि दिल्ली के जामिया इलाके में गुरुवार को एक छात्र ने उस समय फायरिंग कर दी थी जब छात्र बापू की पुण्यतिशि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट तक मार्च निकाल रहे थे। इस फायरिंग में एक छात्र को गोली लगी थी।
इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि फायरिंग से पहले यह युवक हाथ में पिस्तौल लहराते हुए घूमता रहा और दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बन कर उसे देखती रही। आखिरकार उस युवक ने गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई थी और उसे हिरासत में लिया था। खबरों के मुताबिक इस युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।
Published: 02 Feb 2020, 10:32 PM IST
इसके बाद पहली फरवरी यानी शनिवार को दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई। घटना के बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को धरना स्थल की सुरक्षा बेहतर करने और धरना स्थल जाने वालों की सघन जांच करने को कहा था। इस बारे में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा है कि पुलिस ने धरना स्थल के पास बैरिकेड लगा दी हैं।
Published: 02 Feb 2020, 10:32 PM IST
लेकिन पुलिस कमिश्नर ने दावा किया कि पुलिस की मौजूदगी के कारण ही बंदूक लेकर आए युवक कुछ कर नहीं पाए। उन्होंने बताया कि शाहीन बाग और दूसरे धरना स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
Published: 02 Feb 2020, 10:32 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Feb 2020, 10:32 PM IST