हालात

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जम्मू-कश्मी से धारा 370 हटने के बाद यह पहला मौका है जब राज्य में चुनाव होने जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होगा। दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इस दौरान चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। जम्मू-कश्मी से धारा 370 हटने के बाद यह पहला मौका है जब राज्य में चुनाव होने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के साथ ही हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

Published: 16 Aug 2024, 8:45 AM IST

साल 2014 में जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव का आयोजन पांच चरणों में किया गया था। परिसीमन का काम पूरा नहीं होने के चलते जम्मू-कश्मीर में लंबे समय तक विधानसभा चुनाव नहीं कराया जा सका। मई, 2022 के परिसीमन के बाद अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सीटों की संख्या 90 हो गई है। जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। 2014 में 87 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें जम्मू की 37 और कश्मीर घाटी की 46 सीटों के अलावा 6 सीटें लद्दाख की थीं।

Published: 16 Aug 2024, 8:45 AM IST

चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार के नेतृत्व में 8 से 10 अगस्त तक चुनाव की तैयारियों को लेकर यायोग श्रीनगर और जम्मू का दौरा कर चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के जिलों में चुनौतियां हैं। यहां के कई इलाके संवेदनशील हैं। उत्तरी कश्मीर में अनंतनाग, बारामुला, बुडगाम, बांदीपोर, गांदरबल, कुपवाड़ा, कुलगाम, पुलवामा, शोपियां और श्रीनगर जिले को संवेदनशील माना गया है। वहीं, जम्मू संभाग में कठुआ, सांबा, रियासी, जम्मू, उधमपुर जैसे जिलों को संवेदनशील माना गया है।

Published: 16 Aug 2024, 8:45 AM IST

साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दिया गया था। इसके जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित क्षेत्र बना दिया गया था। तभी से वहां के राजनीतिक दल लगातार राज्य का दर्जा वापस दिए जाने की मांग कर रहे थे। सरकार की तरफ से बार बार यही कहा जा रहा था कि पहले चुनाव होंगे। इसके बाद राज्य का दर्जा वापस मिलेगा।

Published: 16 Aug 2024, 8:45 AM IST

हरियाणा में भी आज चुनान की तारीखों का ऐलान हो सकता है। हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। फिलहाल तीन सीटें खाली हैं। बीजेपी के 41 विधायक हैं। कांग्रेस के 29, जेजेपी के 10 और INLD और HLP के एक-एक विधायक हैं। सदन में पांच निर्दलीय विधायक हैं।

Published: 16 Aug 2024, 8:45 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 16 Aug 2024, 8:45 AM IST