Cyclone Yaas Live: यास तूफान का तांडव, बंगाल के हल्दिया में गिरा पुल, CM ममता 28 को करेंगी हवाई निरीक्षण
साइक्लोन यास की वजह से बुरी तरह प्रभावित पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों की 28 और 29 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हवाई निरीक्षण करेंगी। साथ ही वह हिंगलगंज, सागर और दीघा का दौरा भी करेंगी। मुख्यमंत्री ममता सागर और दीघा में प्रशासनिक बैठक भी करेंगी।
By नवजीवन डेस्क
फोटो: सोशल मीडिया
चक्रवात यास के अगले 3 घंटे में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और झारखंड में कमजोर पड़ने की संभावना
'यास' के गुजरने के बाद झारखंड के टाटानगर से पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस बेंगलुरू के लिए रवाना हुई
तूफान यास के गुजरने के बाद कोलोकाता के नेताजी सुभाष एयरपोर्ट से परिचालन शुरू हुआ
ओडिशा: भुवनेश्वर में 27 और 28 मई को टीकाकरण कार्यक्रम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा
हमने सूखे राशन के 500 पैकेट केंद्रपाड़ा भेजे हैं, जहां चक्रवात से काफी नुकसान हुआ है, जिन्हें वॉलंटियर्स के माध्यम से बांटा जाएगा: रेड क्रॉस स्टेट ब्रांच सेक्रेटरी, भुवनेश्वर
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में शंकरपुर गांव यासी चक्रवात के कारण जलमग्न
बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, भुवनेश्वर आज शाम 7:00 बजे से उड़ानों के लिए चालू हो गया, पहले यह चक्रवात यास के कारण 27 मई को सुबह 5 बजे तक बंद रहना था: निदेशक, भुवनेश्वर हवाई अड्डा
पश्चिम बंगाल: NDRF, भारतीय सेना और राज्य प्रशासन पूर्वी मिदनापुर में चक्रवात प्रभावित तलगचारी में बचाव अभियान में लगे हुए हैं
पश्चिम बंगाल: भारतीय तटरक्षक दल ने नयाचारा गांव में एयर कुशन वाहन के जरिए फंसे हुए लगभग 100 लोगों को बचाया
अगले 3-4 घंटे में और कमजोर होगा यास तूफान: मौसम विभाग
पश्चिम बंगाल: भारतीय सेना ने पूर्वी मिदनापुर के तलगाचारी में जलभराव वाले इलाकों से स्थानीय लोगों को बचाया
मिदनापुर, बालासोर और बद्रक जिलों में 2-4 मीटर तूफान आने का अनुमान, खंभात की खाड़ी में दीव से शुरू होकर 3-4 मीटर ऊंचे तूफान की भविष्यवाणी : आईएमडी डीजी
#CycloneYaas के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल बहुत अधिक प्रभावित रहे, इसका असर आज और कल झारखंड पर पड़ेगा: आईएमडी डीजी, मृत्युंजय महापात्र
तूफान प्रभावित क्षेत्रों से 1.05 लाख से अधिक लोगों को निकाल चुके हैं, हम मयूरभंज में हवा की गति और क्षति पर कड़ी नजर रख रहे हैं, बड़े पैमाने पर उखड़े पेड़: प्रदीप के जेना
बालासोर के उत्तर-पश्चिम और बालासोर में हवा का वेग काफी कम हो गया है, अब हवा का वेग नीलगिरी और फिर मयूरभंज की ओर बढ़ रहा है, पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है: प्रदीप के जेना
ओडिशा: भद्रक जिले में भारी बारिश ने जमुझाड़ी रोड को नुकसान पहुंचाया
यास : बिहार में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात
चक्रवाती तूफान यास के ओडिशा के तटीय इलाकों में बुधवार सुबह पहुंचने के बाद बिहार सरकार ने झारखंड और पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 22 टीमों को तैनात किया है।
मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह से 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है। विभाग ने बिहार के लोगों को बिजली की चपेट में आने से बचने के लिए खुले स्थानों, पेड़ों से दूर रहने के लिए भी सचेत किया है।
Published: 26 May 2021, 8:02 AM IST
ओडिशा में चक्रवात Yaas के लैंडफॉल के बाद क्षतिग्रस्त हुई नावें और दुकानें
चक्रवात 'यास' के चलते बंगाल में कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चक्रवात 'यास' के चलते मौसम के खराब हालात, ज्वार-भाटा के कारण बंगाल में कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं और 15 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है
Published: 26 May 2021, 8:02 AM IST
ओडिशा: चक्रवात यास की वजह से भद्रक जिले के धामरा में बाढ़ जैसे हालात
ओडिशा: चक्रवात यास की वजह से गिरे पेड़ों को NDRF की टीम हटा रही
ओडिशा में एनडीआरएफ की टीम चक्रवात यास की वजह से सड़कों पर गिरे हुए पेड़ों को काटकर रास्ते से हटाने का काम कर रहे हैं।
Published: 26 May 2021, 8:02 AM IST
ओडिसा में तूफान यास के लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी: मौसम विभाग
ओडिशा: पारादीप में चक्रवात 'यास' की वजह से मछली पकड़ने वाली नावों को नुकसान पहुंचा
झारखंड में तूफान यास की वजह से तेज हवाएं चल रहीं
बंगाल: बारिश की वजह से दीघा में बाढ़ जैसे हालात
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के दीघा में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश की वजह से दीघा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
Published: 26 May 2021, 8:02 AM IST
चक्रवात यास ने ओडिशा के तट को किया पार, 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक, “चक्रवात यास ने आज सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक बालासोर से लगभग 20 किमी दक्षिण में उत्तर ओडिशा तट को पार किया। इस दौरान हवा की गति 130-140 किमी प्रति घंटे से 155 किमी प्रति घंटे तक थी। इसके बाद यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया।”
Published: 26 May 2021, 8:02 AM IST
ओडिशा तट को पार कर रहा तूफान यास, 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि तूफान बालेश्वर के दक्षिण में ओडिशा तट को पार कर रहा है। हवा की गति 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे है। लैंडफॉल प्रक्रिया अभी चल रही है जो 3 घंटे में पूरी होगी। इसके बाद ये कमजोर होकर उत्तर पश्चिम दिशा में जाएगा।
उन्होंने आगे बताया, “कल सुबह ये झारखंड पहुंचेगा तब इसके हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इसकी सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली हवा बालेश्वर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के मिदिनीपुर में चल रही है। ओडिशा के अंदर के ज़िलों में भी हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।”
महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक, हवा की गति आज रात तक रहेगी उसके बाद काफी हद तक कम हो जाएगी। आज भी उत्तर ओडिशा और तटीय ओडिशा में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल में भी आज आइसोलेटेड भारी से बहुत भारी बारिश होगी, कल भी अंदर के ज़िलों में बारिश हो सकती है।
उन्होंने बताया कि झारखंड में आज और कल भारी से भारी बारिश हो सकती है। बिहार, सब हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी आज और कल आइसोलेटेड भारी बारिश से भारी बारिश हो सकती है। असम मेघालय में भी आज आइसोलेटेड भारी बारिश होने की उम्मीद है।
Published: 26 May 2021, 8:02 AM IST
ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही
ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। समुद्र का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान यास की लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है। इसे पूरा होने में करीब 3 घंटे का समय लगेगा।
Published: 26 May 2021, 8:02 AM IST
चक्रवात यास से प्रभावित इलाकों में सेन कर रही लोगों की मदद
भारतीय सेना के मुताबिक, चक्रवात यास के कारण मौजूदा स्थिति में लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए, पश्चिम बंगाल सरकार के साथ ब्रीफिंग, संयुक्त रेकी, संपर्क और समन्वय पूरा कर लिया गया है। तत्काल प्रतिक्रिया के लिए प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में बचाव और राहत टीम पहले से तैनात हैं।
Published: 26 May 2021, 8:02 AM IST
ओडिशा: भद्रक जिले के धामरा में रिहायशी इलाकों में समुद्र के पानी से बाढ़
'लैंडफॉल प्रक्रिया लगभग 9 बजे शुरू हुई और 3-4 घंटे तक जारी रहने की उम्मीद है'
ओडिशा विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने बताया, “लैंडफॉल प्रक्रिया लगभग 9 बजे शुरू हुई और 3-4 घंटे तक जारी रहने की उम्मीद है। उम्मीद है कि दोपहर करीब 1 बजे तक चक्रवात का टेल एंड भी पूरी तरह से लैंडमास की ओर बढ़ जाएगा। यह धामरा और बालासोर के बीच लैंडफॉल होगा।”
Published: 26 May 2021, 8:02 AM IST
तूफान यास के लैंडफॉल प्रक्रिया सुबह करीब 9 बजे जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, अति भीषण चक्रवाती तूफान यास ओडिशा के बालासोर से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित। लैंडफॉल प्रक्रिया सुबह करीब 9 बजे शुरू हो गई है।
Published: 26 May 2021, 8:02 AM IST
बंगाल: पूर्वी मिदनापुर के हल्दिया में तेज हवाओं के साथ समुद्र में लहरें उठ रहीं
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर के हल्दिया में तेज हवाओं के साथ समुद्र में लहरें उठ रही हैं।
Published: 26 May 2021, 8:02 AM IST
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में हो रही बारिश
कुछ ही घंटों में तूफान ओडिशा के तट से टकराएगा
ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में बारिश हो रही है। कुछ ही घंटों में तूफान ओडिशा के तट से टकराएगा। यास चक्रवात तूफान की वजह से खराब हुए मौसम के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से आज सुबह 8:30 बजे से उड़ने वाली फ्लाइट्स को शाम 7:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं, रेलवे ने ओडिशा-बंगाल की सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
Published: 26 May 2021, 8:02 AM IST
ओडिशा: पारादीप में तेज हवाएं और बारिश की वजह से सड़कों पर गिरे पेड़
पश्चिम बंगाल: पूर्वी मिदनापुर के दीघा में तेज हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रहीं
ओडिशा: भद्रक जिले के धामरा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही
पश्चिम बंगाल: नॉर्थ 24 परगना में तेज हवाएं और बारिश हो रही
बंगाल-ओडिशा में ‘यास' का असर, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, कुछ ही घंटों में तट से टकराएगा तूफान
तूफान यास कुछ ही घंटों में लैंडफॉल करेगा। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। 'भीषण चक्रवाती तूफान' आज दोपहर तक 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ लैंडफॉल होने की उम्मीद है।