पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान रेमल से 24 ब्लॉक (प्रखंड) और 79 नगरपालिका वार्ड में करीब 15,000 घर प्रभावित हुए हैं जिनमें अधिकतर दक्षिणी तटीय इलाकों में हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Published: undefined
अधिकारी ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 2,140 पेड़ उखड़ गए और बिजली के 337 खंभे भी गिर गए।
Published: undefined
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार कम से कम 14,941 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से 13,938 आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं जबकि 1,003 पूरी तरह ढह गए हैं।
Published: undefined
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रशासन ने 2,07,060 लोगों को 1,438 सुरक्षित आश्रय गृहों में स्थानांतरित कर दिया है।
Published: undefined
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चक्रवात से संबंधित घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और इसके तटीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।
Published: undefined
राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने कहा कि मध्य कोलकाता के एंटाली के बिबीर बागान इलाके में रविवार को लगातार बारिश के कारण दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined