आंध्रप्रदेश में पेथाई चक्रवात के चलते लोग सहमे हुए है। दक्षिण बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण चक्रवाती तूफान का रूप धारण किए पेथाई चक्रवात आंध्र प्रदेश की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और आज दोपहर तक काकीनाडा से टकरा सकता है। राज्य सरकार ने पेथाई चक्रवात को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है।
Published: undefined
पेथाई चक्रवात को देखते हुए राज्य के स्कूलों की छुट्टी भी घोषित कर दी गई है। दूसरी ओर एहतियातन 22 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वहीं एक ट्रेन रिशेड्यूल की गई है जबकि एक ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
Published: undefined
प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहें और इस चक्रवात पर नजर रखें। वहीं राज्य के गवर्नर ईएसएल नर्सिंहन ने सीएम से बात की और जरूरी कार्रवाई करने की बात कही जिससे कि राज्य में जान माल का नुकसान कम से कम हो सके।
आपदा प्रबंधन एजेंसी के बुलेटिन के अनुसार, इस चक्रवात के प्रभाव से राज्य के कुछ इलाकों में 100किमी प्रतिघंटा की गति से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इस चक्रवात से राहत वह बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 16 टीमें तैनात की गई हैं।
Published: undefined
उधर, चक्रवातीय तूफान पेथाई के चलते तटीय राज्य ओडिशा में भी भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार, गजपति, गंजाम, रायगड़ और कालाहांडी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस तूफान का असर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में नजर आएगा और लगातार बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर-पूर्वी भारत के अलावा पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined