बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान निवार आज रात 2 बजे पुडुचेरी में दक्षिणी तट से टकरा सकता है। इसके बाद तूफान के तमिलनाडु के महाबलीपुरम और आंध्र प्रदेश के कराईकल को पार करने की संभावना है। इस दौरान 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिसकी वजह से तटीय इलाकों में भारी तबाही मच सकती है।
Published: undefined
वहीं निवार से होने वाली तबाही को देखते हुए तमिलनाडु के 13 जिलों में 26 नवंबर को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है, जिनमें चेन्नई, वेल्लोर, कुड्डालोर, विलुपुरम, नागापट्टनम, थिरुवरूर, चेंगालपट्टू और पेरम्बलोर जैसे शहर शामिल हैं। वहीं आज शाम से कल सुबह 7 बजे तक के लिए चेन्नई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इससे पहले दक्षिण भारत की कई फ्लाइट कैंसिल की जा चुकी है।
Published: undefined
निवार के पहुंचने से पहले चेन्नई में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश जारी है, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है। चेन्नई के अलावा राज्य के कई जिलों में भी आज सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। चेन्नई में आगे संभावित भारी बारिश को देखते हुए नदी से सटे निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Published: undefined
चक्रवात को देखते हुए तमिलनाडु से अब तक एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं पुडुचेरी में भी 7 हजार लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है। एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि निवार को बेहद गंभीर कैटेगरी में रखा गया है। पिछले दो दिन से हमारी टीमें ग्राउंड पर हैं। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र में हमने 25 टीमें तैनात की हैं। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं।
Published: undefined
इससे पहले निवार के खतरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की, जिसमें उन्होंने निचले इलाकों को खाली कराने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने पर जोर दिया था। पीएम मोदी ने दोनों मुख्यमंत्रियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined