हैदराबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक खत्म हो गई है। बैठक खत्म होने के बाद पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की यह बैठक इस विश्वास के साथ समाप्त होती है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना के लोगों से निर्णायक जनादेश प्राप्त होगा।
Published: undefined
अप्रैल-मई 2024 में होने लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अपनी जीत का संकल्प लेते हुए कहा कि हम आगामी लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमें विश्वास है कि देश की जनता बदलाव चाहती है। हम कानून और व्यवस्था, स्वतंत्रता, सामाजिक और आर्थिक न्याय, समानता से जुड़ी जनता की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।
Published: undefined
तेलंगाना को लेकर जारी एक अन्य बयान में कांग्रेस ने कहा कि तेलंगाना के गठन के 9 साल बाद, स्वर्णिम तेलंगाना का वादा टूट गया है, केंद्र और हैदराबाद दोनों सरकारों द्वारा धोखा दिया गया है। पार्टी ने कहा कि हम तेलंगाना के लोगों से आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए मतदान करने की ईमानदारी से अपील करते हैं। यह समय है कि बंगारू तेलंगाना के सपने को फिर से जगाया जाए और वह भविष्य प्रदान किया जाए जिसके तेलंगाना के लोग हकदार हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined