जम्मू-कश्मीर में 72 घंटे के अंदर दूसरा आतंकवादी हमला हुआ है। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया।
Published: undefined
जम्मू के सुंजवान सैन्य शिविर में आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में सीआरपीएफ के एक शिविर में दो आतंकियों ने फायरिंग कर घुसने की कोशिश की, लेकिन सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों को शिविर में घुसने से नाकाम कर दिया। सीआरपीएफ पर फायरिंग करने के बाद आतंकी करन नगर इलाके में एक इमारत में घुस गए हैं। सुरक्षाबलों ने इमारत को घेर लिया है। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसी मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक शहीद हो गया है।
Published: undefined
इससे पहले एक सीआरपीएफ अधिकारी ने बताया कि 23 बटालियन के गार्ड पोस्ट पर एक संतरी ने तड़के सुबह 4:30 बजे के करीब दो आतंकवादियों को बैग और एक-47 राइफल्स के साथ शिविर में घुसने की कोशिश करते देखा। संतरी ने गोलीबारी कर आतंकवादियों को भागने पर मजबूर कर दिया, जिससे सीआरपीएफ शिविर पर संभावित हमला टल गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined