हालात

करोड़ों के सरकारी खर्च पर हो रही हैं प्रधानमंत्री की चुनावी रैलियां, सेना का साजो-सामान भी हो रहा इस्तेमाल

जिन भी राज्यों में चुनाव होना होता है वहां प्रधानमंत्री के दौरों में एकाएक वृद्धि हो जाती है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि इन दौरों पर कितना सरकारी पैसा खर्च होता है। हद तो यह है कि अब तो सेना-वायुसेना का साजो सामान भी इस्तेमाल होने लगा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वायुसेना के युद्धक विमान- एयरफोर्स सी-130 जे सुपर हरक्यूलस से उतरे। सी-130 हरक्यूलस श्रृंखला में यह नवीनतम विमान है। अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने इसे बनाया है। सेना के विमान का इस तरह उपयोग करने पर आपत्ति उठाते हुए विपक्ष ने कहा है कि जिस तरह लोकसभा चुनावों के वक्त सेना का उपयोग किया गया था, विधानसभा चुनावों में हार के अंदेशे से इस बार भी वैसा ही किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वायुसेना के युद्धक विमान- एयरफोर्स सी-130 जे सुपर हरक्यूलस से उतरे। सी-130 हरक्यूलस श्रृंखला में यह नवीनतम विमान है। अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने इसे बनाया है। सेना के विमान का इस तरह उपयोग करने पर आपत्ति उठाते हुए विपक्ष ने कहा है कि जिस तरह लोकसभा चुनावों के वक्त सेना का उपयोग किया गया था, विधानसभा चुनावों में हार के अंदेशे से इस बार भी वैसा ही किया जा रहा है। 

विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तर प्रदेश दौरे बढ़ते जा रहे हैं। वैसे आज वे उत्तराखंड में हैं। यूपी में इस महीने भी उनके कई कार्यक्रम हैं। 13 दिसंबर से वह तीन दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। नए बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का इस दौरान वह उद्घाटन करेंगे। इससे पहले दिसंबर के पहले सप्ताह में वह इलाहाबाद में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। वह गोरखपुर भी जाएंगे जहां वह एम्स तथा खाद कारखाने का उद्घाटन करेंगे।

मोदी ने नवंबर में लखनऊ का दौरा किया था जहां उन्होंने डीजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। इससे पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के लिए वह सुल्तानपुर गए थे जबकि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखने के लिए वह झांसी गए थे। इन सभी सरकारी कार्यक्रमों में उन्होंने जनता को भी संबोधित किया और उसमें राजनीति की चर्चा की। मोदी संभवतः पहले प्रधानमंत्री हैं जो उस राज्य का हर महीने तीन से चार बार दौरा कर रहे हैं जहां चुनाव होने वाले हैं।

Published: undefined

इसी वजह से यह सवाल उठ रहा है कि प्रधानमंत्री के इस तरह के दौरे पर कितना खर्च होता है और यह खर्च कौन उठाता है। लखनऊ में गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि सामान्यतया प्रधानमंत्री के दौरे पर राज्य सरकार के एक करोड़ रुपये खर्च हो जाते हैं। भाजपा अपने समर्थकों को लाने-ले जाने और उनके भोजन-पानी पर 1 से 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर देती है। प्रधानमंत्री के किसी राज्य में जाने पर एयरक्राफ्ट और अन्य संबंधित खर्च इसमें शामिल नहीं है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा एसपीजी करती है। उनकी टीम पर होने वाला खर्च भी केन्द्र सरकार ही वहन करती है। यह भी लगभग एक करोड़ का खर्च है। 2021-22 वित्त वर्ष में एसपीजी का बजट 600 करोड़ रुपये से अधिक था। आने वाले महीनों में यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में एसपीजी का खर्च चालू वित वर्ष में कुछ अधिक ही होने की संभावना है।

Published: undefined

एक अधिकारी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री के हर बार के दौरे का खर्च प्रत्यक्ष-परोक्ष होता है। अगर प्रधानमंत्री कहीं हेलिकॉप्टर से जाते हैं, तो हेलीपैड बनाना पड़ता है। ऐसा आकस्मिक स्थितियों के लिए भी करना जरूरी होता है। वैसे भी, उनकी यात्रा के समय कई अन्य विशिष्टजन आते हैं, तो ऐसे हेलीपैड बनते ही हैं। अगर जनसभा होनी है, तो पंडाल, कुर्सी, लाइट, साउंड आदि की व्यवस्था के अनुरूप बजट बनता है। इनमें पुलिस जवानों की तैनाती, आसपास के जिलों से उनके आने-जाने, उन पर होने वाले खर्च अलग हैं। कई विभागों के अफसरों-कर्मचारियों को आसपास के जिलों से भी बुलाया जाता है। इस पर भी इसी किस्म का खर्च होता है। इस बारे में तात्कालिक आकलन ही किया जा सकता है, वास्तविक खर्च का पता कुछ महीने बाद ही हो पाता है।’

Published: undefined

इस किस्म के सरकारी कार्यक्रम में अब रैली भी होने लगी है, तो इसमें भीड़ जुटाने का जिम्मा भी सरकारी तंत्र का ही हो गया है। इसमें भी करीब एक करोड़ रुपये खर्च हो जा रहे हैं। सुल्तानपुर रैली के लिए प्रशासन को आसपास के जिलों से भी बसें मंगानी पड़ीं। ये कम-से-कम दो दिन पहले ऐसी जगहों पर खड़ी कर दी गईं जहां से लोगों को ढोकर रैली स्थल तक लाया जा सके। ये बसें रैली खत्म होने के एक से दो दिनों बाद वापस अपने स्थान पर पहुंचीं। औसतन एक बस पर 5,000 रुपये भी जोड़ें, तो इस तरह इस पर ही करीब एक करोड़ रुपये खर्च हो गए। चार से पांच दिन विभिन्न रूटों पर सामान्य लोगों को बसों की कमी से जो परेशानी हुई, वह अलग है। जो लोग इन रैलियों में आते हैं, उनके खाने- पीने की व्यवस्था भी प्रशासन ही करता है। अगर एक व्यक्ति पर न्यूनतम 100 रुपये प्रति शाम भी जोड़ें, तो दो शाम की व्यवस्था पर प्रतिव्यक्ति 200 रुपये हो जाते हैं। यह भी कम-से-कम 50 लाख हो जाते हैं।

अब आप खुद ही जोड़-घटाव-गुना- भाग करते रहें कि कितना खर्च हुआ। यह तो दिखने वाले सरकारी खर्च का अनुमान है। बड़े नेता से लेकर अधिकारी तक पर जो अतिरिक्त खर्च होते हैं, वह अलग ही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया