हालात

झारखंड की गुमला जेल में अपराधियों ने की शराब पार्टी, जेलर सहित चार सस्पेंड

बताया जा रहा है कि यह पार्टी नए साल के मौके पर की गई थी। तस्वीरें सामने आने के बाद जेल आईजी के निर्देश पर इसकी जांच कराई गई। जांच में घटना सही पाई गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

झारखंड के गुमला स्थित जिला जेल में बंद अपराधियों द्वारा शराब पार्टी की तस्वीरें सामने आने के बाद राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। गुमला जेल के प्रभारी जेलर सहित चार जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Published: undefined

इसके अलावा गुमला जेल के सुपरिटेंडेंट के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है। जेल में पार्टी करने वाले कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा को दुमका सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया है। पिछले दिनों गुमला जिला जेल में अपराधी सुजीत सिन्हा और उसके साथियों द्वारा जेल के भीतर शराब पार्टी किए जाने की तस्वीरें वायरल हुई थी।

बताया जा रहा है कि यह पार्टी नए साल के मौके पर की गई थी। तस्वीरें सामने आने के बाद जेल आईजी के निर्देश पर इसकी जांच कराई गई। जांच में घटना सही पाई गई। इसके बाद जेल आईजी मनोज कुमार ने प्रभारी जेलर कौलेश्वर पासवान, वार्डन मोहरा सांगा, मुन्ना शाह और उपेंद्र राय को सस्पेंड कर दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined