एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा मंगलवार को जारी एक विश्लेषण रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वाले लगभग 44 प्रतिशत सांसदों और विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। एडीआर के विश्लेषण के अनुसार 10,74,364 वोटों में से कुल 44 फीसदी यानी 4,72,477 वोट ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं।
Published: undefined
एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच ने सभी मौजूदा सांसदों और विधायकों के 4,809 हलफनामों में से 4,759 का विश्लेषण किया है। इसमें भारत के सभी राज्यों के सांसदों के 776 हलफनामों में से 768 और 4,033 विधायकों में से 3,991 शामिल हैं। 542 लोकसभा सांसदों में से लगभग 236 (44 प्रतिशत), 226 राज्यसभा सांसदों में से 71 (31 प्रतिशत) और 3,991 विधायकों (सभी राज्य विधानसभाओं/केंद्र शासित प्रदेशों) में से 1,723 (43 प्रतिशत) ने खुद के खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है।
Published: undefined
विश्लेषण किए गए 4,759 सांसदों/विधायकों में से 1,316 (28 प्रतिशत) सदस्यों ने अपने सबसे हालिया चुनावों से पहले चुनाव आयोग में दायर एक स्व-शपथ पत्र में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 542 लोकसभा सांसदों में से लगभग 157 (29 प्रतिशत), 226 राज्यसभा सांसदों में से 37 (16 प्रतिशत) और विश्लेषण किए गए 3991 विधायकों (सभी राज्य विधानसभाओं/केंद्र शासित प्रदेशों) में से 1122 (28 प्रतिशत) ने खुद के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
Published: undefined
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि विश्लेषण किए गए 4759 सांसदों/विधायकों में से 3843 (81 फीसदी) चुनाव लड़ने के लिए नामांकन के समय चुनाव आयोग को सौंपे गए स्वयं शपथ पत्र के अनुसार करोड़पति हैं। 542 लोकसभा सांसदों में से करीब 477 (88 प्रतिशत), 226 राज्यसभा सांसदों में से 197 (87 प्रतिशत) और विश्लेषण किए गए 3991 विधायकों (सभी राज्य विधानसभाओं/केंद्र शासित प्रदेशों) में से 3161 (79 प्रतिशत) करोड़पति हैं।
Published: undefined
इस बीच, आगामी राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने के हकदार कुल 4,759 सांसदों/विधायकों में से केवल 477 (10 प्रतिशत) महिलाएं हैं। वोटों की संख्या के आधार पर सांसदों/विधायकों को वोट देने का अधिकार है, 10,74,364 में से 1,30,304 (13 प्रतिशत) महिला वोट हैं। सांसदों में, लोकसभा में 81 महिला सांसदों के 3,79,400 में से 56,700 (15 प्रतिशत) वोट हैं और राज्यसभा में 31 महिला सांसदों के 1,58,200 मतों में से 21,700 (14 प्रतिशत) वोट हैं।
राज्य विधानसभाओं में, उत्तर प्रदेश में 83,824 (403 विधायकों में से 47) में से 9,776 वोटों के साथ सबसे अधिक महिला वोट हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 44,394 (294 विधायकों में से 41) में से 6,191 वोट और बिहार 41,693 में से 4,498 मतों के साथ (241 विधायकों में से 26) वोट हैं। देश के राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा और 21 जुलाई को परिणाम आएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined