हालात

जोशीमठ में बढ़ रहा दरारों का दायरा, PWD के गेस्ट हाउस पर भी चला बुलडोजर, दरार बढ़ने के बाद कराया गया था खाली

जोशीमठ के जेपी कॉलोनी के 15 इमारतों के साथ इस भवन को भी गिराया जा रहा है। बुधवार को प्रशासन की तरफ से गेस्ट हाउस को तोड़े जाने का आदेश जारी किया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तराखंड के जोशीमठ में भवनों और भूमि पर दरारों का दायरा बढ़ता जा रहा है। इससे असुरक्षित भवनों के आंकड़े में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्लयूडी) का गेस्ट हाउस में भी दरारें बढ़ गईं और यह भवन एक तरफ झुकने लगा, जिसके बाद इसे असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद इसे तोड़ने का आदेश दिया गया। जोशीमठ के जेपी कॉलोनी के 15 इमारतों के साथ इस भवन को भी गिराया जा रहा है। बुधवार को प्रशासन की तरफ से गेस्ट हाउस को तोड़े जाने का आदेश जारी किया गया था।

Published: undefined

बता दें कि जोशीमठ के इस हादसे के शिकार कई घर और होटल हुए हैं। दरार आने के बाद इन्हें तोड़ने के आदेश जारी किए गए थे। पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस और जीएमवीएन के गेस्टहाउस भी इस आपदा की जद में आए हैं। इन्हें भी तोड़ा जा रहा है। मंगलवार को इन दोनों भवनों को तोड़ने के आदेश दिए गए थे। सीबीआरआइ के विज्ञानियों की देखरेख में हो रही डिस्मेंटलिंग में पहले दिन यहां खिड़की-दरवाजे और उनकी चौखट हटाई गई। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में भवन में दरारों के साथ झुकाव बढ़ता जा रहा था।

Published: undefined

वहीं जोशीमठ के दो होटलों मलारी इन और माउंट व्यू में तोड़ने का काम जारी है। बुधवार को होटलों की ऊपरी मंजिल में छत और कालम को तोड़ने का कार्य हुआ। साथ ही नीचे के तलों में खिड़की-दरवाजे आदि हटाए गए। इस क्षेत्र के और होटलों के भी झुकने की खबर है। इनके इमारतों में पड़ी दरारें और चौड़ी होती जा रही है। जिसके चलते प्रशासन ने यहां लाल निशान लगा दिए हैं, मगर होटलों को हटाने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया