त्रिपुरा में चुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं नहीं थम रही हैं। बुधवार को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी सरकार के शपथ के कुछ ही घंटों बाद सीपीएम विधायक रामू दास के घर पर हमला हुआ और उनकी मां के साथ मारपीट की गई। विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाया है।
सीपीआई-एम विधायक रामू दास ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात कुछ बदमाशों ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के प्रतापगढ़ में उनके घर पर हमला कर तोड़फोड़ किया और इस दौरान उनकी 79 वर्षीय मां पर भी बदमाशों ने हमला किया। हमलावरों को बीजेपी समर्थक बताते हुए दास ने बताया कि उनकी मां कानन दास को इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: undefined
विधायक रामू दास ने कहा कि यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य की मौजूदगी में मुख्यमंत्री माणिक साहा और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ घंटों बाद हुई। विधायक ने कहा कि हमला उस समय हुआ जब वह अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर से मिलने गए थे।
Published: undefined
उन्होंने दावा किया कि घटना की सूचना तत्काल देने के बावजूद पुलिस अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सीपीएम नेता ने कहा कि उनके घर पर पहले भी कई बार 'बीजेपी के गुंडों' ने हमला किया था। इस बीच, सीएम माणिक साहा ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को चुनाव के बाद हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Published: undefined
विपक्षी कांग्रेस और सीपीएम के नेतृत्व वाले वाम दलों ने बुधवार को बीजेपी समर्थकों और गुंडों द्वारा फैलाए गए आतंक के अभूतपूर्व शासन का हवाला देते हुए शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया। कांग्रेस और वामपंथी नेताओं ने इससे पहले मुख्य सचिव जे.के. सिन्हा और पुलिस महानिदेशक अमिताभ रंजन से मुलाकात की और हिंसा की घटनाओं का विवरण देते हुए एक ज्ञापन सौंपा और अपराधियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined