हालात

गोरक्षक मोनू मानेसर को हत्या के प्रयास मामले में मिली जमानत, नूंह दंगे के दौरान युवक की हत्या में आया था नाम

वीएचपी की बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह में हुए दंगे के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने मोनू मानेसर को 11 सितंबर को गिरफ्तार किया था। अदालत में पेशी के बाद राजस्थान पुलिस ने उसे नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में प्रोडक्शन रिमांड पर ले लिया था।

गोरक्षक मोनू मानेसर को हत्या के प्रयास मामले में मिली जमानत
गोरक्षक मोनू मानेसर को हत्या के प्रयास मामले में मिली जमानत फोटोः IANS

हरियाणा के गुरुग्राम की एक अदालत ने गुरुवार को हत्या के प्रयास के एक मामले में स्वघोषित गोरक्षक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को जमानत दे दी। नूंह दंगे के दौरान एक युवक की हत्या के मामले में उसके खिलाफ गुरुग्राम के पटौदी थाने में मामला दर्ज किया गया था। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जसबीर सिंह ने मोनू मानेसर की जमानत अर्जी मंजूर कर ली, जो फिलहाल भोंडसी जेल में न्यायिक हिरासत में है।

Published: undefined

हालांकि, गुरुग्राम पुलिस ने 32 वर्षीय मोनू मानेसर की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि मामले में 20 से अधिक संदिग्धों को अभी भी गिरफ्तार किया जाना बाकी है और मानेसर भाग सकता है या गवाहों पर दबाव डाल सकता है। हालांकि, अदालत ने गुरुवार को उसकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली।

Published: undefined

मामला फरवरी 2023 को पटौदी के वार्ड नंबर 9 के निवासी मोहिन को गोली लगने से जुड़ा है।उसी इलाके के निवासी मुबीन खान ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दो समूहों के बीच गोलीबारी के दौरान उनके बेटे को गोली मार दी गई थी। शिकायत के बाद पटौदी पुलिस स्टेशन में मानेसर के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

Published: undefined

31 जुलाई को विश्‍व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह में हुए दंगे के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने मोनू मानेसर को 11 सितंबर को गिरफ्तार किया था। उसे अदालत में पेश करने के बाद राजस्थान पुलिस ने उसे दो मुस्लिम व्यक्तियों- नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में प्रोडक्शन रिमांड पर ले लिया था।

Published: undefined

नासिर और जुनैद के जले हुए शव 16 फरवरी को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर एक वाहन में पाए गए थे, जब कथित तौर पर कुछ गोरक्षकों ने उन पर गायों की तस्करी का आरोप लगाकर उनका अपहरण कर लिया था। 7 अक्टूबर को हरियाणा पुलिस ने पटौदी में हत्या के प्रयास के मामले में राजस्थान की अजमेर जेल में बंद मोनू मानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लेने की मांग की थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया