सुशांत सिंह केस में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के दौरान एनसीबी द्वारा गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को आज रात भी जेल में ही गुजारनी होगी। रिया और उनके भाई शोविक की जमानत अर्जी पर मुंबई सेशन कोर्ट ने फैसला शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया। जमानत पर सुनवाई के दौरान रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) उनकी क्लाइंट को फंसा रहा है। उन्होंने दलील दी कि एनसीबी ने पूछताछ के दौरान रिया पर आरोप कबूलने का दबाव बनाया था। उनका कहना था कि एनसीबी जब रिया से पूछताछ कर रही थी तो वहां कोई भी महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी। सतीश मानेशिंदे ने दलील दी कि रिया ने जांच में सहयोग किया है और उनकी गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी।
Published: 10 Sep 2020, 4:19 PM IST
रिया की जमानत का विरोध करते हुए एनसीबी ने भी अपनी दलीलें रखीं। एनसीबी ने दावा किया है कि रिया से पूछताछ के दौरान प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया। एनसीबी ने कहा कि रिया के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस हैं। और, ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कई लोगों ने रिया से संपर्क की बात कबूली है।
Published: 10 Sep 2020, 4:19 PM IST
गौरतलब है कि एनसीबी ने रिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उसी दिन कोर्ट में पेशी हुई थी, लेकिन निचली अदालत ने उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद रिया को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भायखला जेल भेज दिया गया था।
सूत्रों का कहना है कि उन्हें जेल की बैरक नंबर 1 में रखा गया है जो शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की बैरक के बगल में है।
Published: 10 Sep 2020, 4:19 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Sep 2020, 4:19 PM IST