कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि एक या दो कॉपोर्रेट देश को नियंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि विवादित कृषि कानूनों के बारे में देश भर के किसानों को स्पष्ट तस्वीर नहीं मिली है और औग आंदोलन फिर से भड़क सकता है।
Published: undefined
केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा कर रहे राहुल गांधी ने गुरुवार को कई सार्वजनिक समारोहों में भाग लिया। इसी दौरान एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पीएम द्वारा 2-3 व्यापारियों के हित में भारत को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मूल विचार हमारी कृषि प्रणाली को अपने इन मित्रों को सौंपना है।
Published: undefined
राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने कुछ छात्राओं के साथ बातचीत की थी और एक छात्रा से अपने भाषण का अनुवाद करने के लिए भी कहा था। उन्होंने छात्राओं से स्वतंत्र होने और लड़कों के बराबर होने की बात कही और उन्हें जीवन के सभी क्षेत्रों में सक्रिय रहने के लिए भी कहा।
Published: undefined
अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने केरल के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के साथ बातचीत की। वह इस बात को लेकर काफी गंभीर हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस और यूडीएफ भारी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि कई नए चेहरे इस बार मैदान में उतरेंगे।
Published: undefined
हालाकि हाल ही में संपन्न केरल स्थानीय निकाय चुनावों के बाद कांग्रेस और यूडीएफ बैकफुट पर है। सत्तारूढ़ एलडीएफ ने चुनावों में भारी जीत दर्ज की। कांग्रेस अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओमन चांडी को चुनाव पर्यवेक्षक समिति का अध्यक्ष और लोकसभा सांसद शशि थरूर को चुनाव घोषणापत्र समिति में एक सदस्य के रूप में लाना चाहती है। केरल में चुनाव अप्रैल के मध्य में होने की संभावना है और कांग्रेस एलडीएफ से सत्ता हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined