हालात

'गुजरात मॉडल' में कोरोना में भी मुनाफाखोरी, इंजेक्शन से ऑक्सीजन तक की कालाबाजारी चरम पर

जैसे ही कोरोना संक्रमण में रेमडेसिवर इंजेक्शन के इस्तेमाल की खबर आई गुजरात में इसकी कालाबाजारी शुरू हो गई। इसका एक वायल 5 से 15 हजार रुपये तक में बिका। हद तो तब हो गई जब गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी.आर. पाटिल के पास बड़ी तादाद में रेमडेसिवर इंजेक्शन पाई गई।

फोटोः सांकेतिक
फोटोः सांकेतिक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दफा कहा था कि उनके खून में व्यापार है। इसलिए कोई हैरत नहीं कि उनके बनाए गुजरात मॉडल में कोरोना वायरस का कहर बढ़ते ही अस्पतालों में ऑक्सीजन और इंजेक्शन की किल्लत होने लगी, लेकिन बाहर में दोगुने-तीगुने दाम पर आसानी से खुलेआम बिक रहा है। इस तरह गुजरात मॉडल ने आपदा को अवसर में बदल लिया।

जैसे ही कोरोना संक्रमण में रेमडेसिवर इंजेक्शन के इस्तेमाल की खबर आई गुजरात में इसकी कालाबाजारी जोर-शोर से होने लगी। जबकि गुजरात में इसका एक वायल 5 से 15 हजार रुपये तक में बिक रहा है। हद तो तब हो गई जब गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी.आर. पाटिल उन लोगों को यह इंजेक्शन मुफ्त में बांट रहे हैं जो बीजेपी कार्यकर्ताओं से टोकन लेकर आ रहे हैं।

Published: undefined

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दफा कहा था कि ‘मेरे खून में व्यापार है।’ मोदी का एक और बहुचर्चचित सूत्र है- ‘आपदा को अवसर में बदलो।’ यह वैसे आम व्यापारियों की सोच है जो संकट के वक्त भी सिर्फ लाभ उठाने की फिराक में रहते हैं। इसलिए कोई हैरत नहीं कि गंभीर रूप से कोरोना संक्रमितों की संख्या में हाल के दिनों में तेज वृद्धि हुई, तो इस कठिन माहौल में गुजरात के ऑक्सीजन व्यापारियों ने प्रति सिलेंडर कीमत में 60 प्रतिशत तक की वृद्धि कर आपदा को अवसर में बदल लिया।

Published: undefined

इसी तरह जैसे ही हलके संक्रमण की स्थिति में रेमडेसिवर इंजेक्शन के इस्तेमाल का सुझाव दिया गया, इसकी कालाबाजारी जोर-शोर से होने लगी। लगभग पूरे देश में तो यह गायब ही हो गया, जबकि गुजरात में इसका एक वायल 5 से 15 हजार रुपये में बिक रहा है। गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल सूरत के पार्टी कार्यालय से उन लोगों को यह इंजेक्शन मुफ्त में बांट रहे हैं जो बीजेपी कार्यकर्ताओं से टोकन लेकर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि गुजरात की दवा दुकानों से रेमडेसिवर गायब हो गया है लेकिन पाटिल को 5,000 वायल मिल जाते हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहते हैं कि उन्हें ये वायल उनके दोस्तों से मिले हैं।

Published: undefined

नरेंद्र मोदी की ही तरह चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल (सीआर पाटिल) के भी खून में व्यापार है और वह भी विपरीत माहौल को अवसर में बदलने में माहिर हैं। सक्रिय राजनीति में आने से पहले वह गुजरात पुलिस में कांस्टेबल थे। गैरकानूनी तरीके से शराब के व्यापार में लिप्त लोगों से साठगांठ के आरोप में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। कोऑपरेटिव बैंक का लोन नहीं चुका पाने के कारण उन्हें जेल की भी हवा खानी पड़ी थी।

Published: undefined

हाल ही में रेमडेसिवर इंजेक्शन की जमाखोरी के आरोप में अहमदाबाद, वड़ोडरा, सूरत और राजकोट से बीजेपी के संपर्क वाले कालाबाजारियों को गिरफ्तार किया गया था। और इससे बड़ी विडंबना क्या होगी कि इस जीवनरक्षक दवा को बेचने का गोरखधंधां सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल से चलने की बात सामने आई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया